Monday, September 8, 2025

ब्रांडिंग क्यों जरूरी है? ( For FMCG)

 ब्रांडिंग सिर्फ लोगो या टैगलाइन नहीं है, ये है ट्रस्ट। और जब बात FMCG (Fast Moving Consumer Goods) की आती है, तो ट्रस्ट सबसे बड़ी करंसी है।

क्यों लोग आसानी से नया ब्रांड नहीं अपनाते?

  1. सालों की आदत – फैमिली एक ही प्रोडक्ट सालों से यूज़ कर रही है, तो अचानक क्यों बदलें?

  2. इमोशनल कनेक्शन – FMCG प्रोडक्ट्स घर का हिस्सा बन जाते हैं, जैसे फैमिली मेंबर।

  3. ट्रस्ट का डर – नया ब्रांड देखते ही सवाल आता है: “क्या ये प्रोडक्ट उतना ही सेफ और अच्छा होगा?”

  4. आदत बदलना मुश्किल है – रोज़मर्रा के प्रोडक्ट में बदलाव असहज लगता है।

  5. फूड प्रोडक्ट और मुश्किल – माँ हमेशा बच्चे और फैमिली की सेफ्टी सोचकर नया खाने का प्रोडक्ट अपनाने से डरती है। टेस्ट बदल जाए या फैमिली को पसंद न आए, ये बड़ा डर होता है।

नया ब्रांड कैसे ट्रस्ट बना सकता है?

  • Celebrity endorsement – फेमस चेहरा दिखे तो लोगों को भरोसा आता है।

  • Sampling & free trial – जब लोग खुद प्रोडक्ट ट्राई करेंगे, तभी एक्सेप्ट करेंगे।

  • Event sponsorship – किसी इवेंट से नाम जुड़ने पर ब्रांड की visibility बढ़ती है।

  • Innovative packaging – जैसे reusable bag देना, जो लोगों को याद रहे।

  • Social media activities – रेसिपी वीडियो, छोटे चैलेंज और conversations से लोग connect होते हैं।

FMCG में ब्रांडिंग सिर्फ marketing नहीं है। ये है लॉन्ग-टर्म रिलेशनशिप और ट्रस्ट बनाने का काम। जहां आदतें तोड़ना मुश्किल है, वहां patience, credibility और consistent quality से ही ब्रांडिंग सफल होती है।

No comments:

Post a Comment