Monday, February 6, 2023

boAt- Aman Gupta

यदि इंसान में कुछ कर गुजरने का जज़्बा हो, तो वो सभी परेशानियों और सभी असफलताओं को पार कर कामयाबी की बुलंदियां छू सकता है। ऐसी कहानी है boAt के को फाउंडर अमन गुप्ता की। सीए और एमबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद जीवन में कई बार असफल हो चुके अमन ने जब boAt की शुरुआत की, तब किसे पता था कि यह कंपनी भारत की सबसे प्रसिद्ध और सबसे बड़ी वियरेबल ब्रांड बन जायेगी। लेकिन अमन और उनके साथियों की कड़ी मेहनत के कारण ही आज boAt के स्पीकर और हेडफोन्स भारत के घर-घर में पहुँच गए हैं।

शुरुआती जीवन

अमन का जन्म 1982 में दिल्ली में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक करने के बाद सीए की पढ़ाई की, उस समय वे सीए की परीक्षा पास करने वाले सबसे कम उम्र के सीए थे। इसके बाद कुछ कम्पनियों में नौकरी करने और एक बिज़नेस स्थापित करने के बाद वे एमबीए करने के लिए यूएसए चले गए।

पहले की इन कंपनियों में नौकरी

दिल्ली यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में ग्रेजुएशन और सीए करने के बाद अमन ने सिटी बैंक में सहायक प्रबंधक के रूप में काम किया। उसके बाद उन्होंने 2005 में एडवांस्ड टेलीमीडिया प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी लॉन्च की, जिसे वर्तमान में उनके माता पिता और भाई चला रहे हैं। उसके बाद उन्होंने केपीएमजी में वरिष्ठ प्रबंधक सलाहकार के रूप में भी काम किया। अमन गुप्ता के अनुसार उन्हें कभी बैंक ने लोन देने से भी मना कर दिया था, लेकिन इसके बाद भी बिज़नेस करने की महत्वाकांक्षा के कारण उन्होंने जीवन में बाउंस बैक किया।

ऐसे शुरू हुई boAt

बाउंस बैक करके अमन ने समीर मेहता के साथ मिलकर 2016 में boAt कंपनी की शुरुआत की। अमन boAt के संस्थापक होने के साथ-साथ इस कंपनी में चीफ मार्केटिंग ऑफिसर भी हैं। boAt ने शुरुआत में चार्जर और केबल बेचना शुरू किया, इनका बेचा हुआ चार्जर ई कॉमर्स कंपनी अमेज़न पर सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट है।

वर्तमान में पुरे देश में boAt के 5 हजार स्टोर्स हैं और 20 मिलियन यूज़र्स हैं। boAt ने सबसे पहले कस्टमर की ज़रूरत को समझकर उसके हिसाब से अपने प्रोडक्ट डिज़ाइन किये। इसके साथ ही boAt ने अपने प्रोडक्ट को यूज़र फ्रेंडली बनाया है। आज boAt के प्रोडक्ट कई लोग यूज़ कर रहे हैं। 2020 में boAt को दुनिया के 5वें सबसे बड़े वियरेबल ब्रांड का ख़िताब भी मिला था।

अभी अमन शार्क टैंक इंडिया 2 में जज की भूमिका निभा रहे हैं। boAt के अनुसार हर 3 मिनट में एक नया ग्राहक उनके प्रोडक्ट को खरीदता है। सीए की पढ़ाई करने के बाद अमन ने जॉब से ज्यादा खुद के बिज़नेस को प्राथमिकता दी। उनका लक्ष्य, अपने बिज़नेस के प्रति उनकी लगन और मेहनत का ही परिणाम है कि आज boAt किसी पहचान का मोहताज नहीं है।




Source: hindi.badabusiness.com

No comments:

Post a Comment